भिलाई: भिलाई के सुपेला फ्लाईओवर पर शुक्रवार की अपराहन् दो ट्रक भिड़ गए। फोरलेन के रायपुर-दुर्ग पर यह घटना हुई। पहले ट्रक ने सामने कार को ठाेकर मारा, इसके बाद साइड में दूसरी ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद ट्रक का आरोपी चालक मौके से भाग गया। इधर दुर्घटना के बाद फ्लाई ओवर पर वाहनों का लंबा जाम लग गया था।
यातायात पुलिस ने बताया कि घटना करीब सवा तीन बजे हुई। दुर्ग की ओर जा रहे ट्रक में सरिया भरा था। फ्लाईओवर के संजय नगर सुपेला वाले हिस्से के अंतिम छोर पर कार को ठोकर मारकर ट्रक चालक फ्लाईओवर के एक ओर खड़ी ट्रक से भिड़ गया। उस ट्रक का चालक वहां नहीं था। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन हादसे के कारण फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। सुपेला पुलिस व यातायात पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर ट्रकों को एक किनारे किया और यातायात को सामान्य कराया। इस दौरान लगभग 40 मिनट तक जाम से लोगों को परेशानी हुई।