दुर्ग के यात्रियों के साथ उत्तराखंड में हादसा, दो की मौत

Editor
By Editor 1 Min Read

शुक्रवार को देर शाम गौरीकुंड हाईवे पर रुद्रप्रयाग शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर काकड़ागाड़ में अचानक पहाड़ी से यात्रियों के मैक्स वाहन पर पत्थर गिर गया। जिसमें चालक समेत छह यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कार्य में जुट गई। वाहन में सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य पांच यात्रियों को वाहन से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार ने बताया कि दुर्घटना में वाहन चालक 38 वर्षीय राजेश रावत पुत्र राय सिंह रावत निवासी नाग पनियाला, लंबगांव नई टिहरी की मौके पर मौत हो गई। वहीं 24 वर्षीय शैलेश कुमार यादव निवासी रिसाली, जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर, 24 वर्षीय लक्ष्मण सिंह, 24 वर्षीय ओंकार सिंह राजपूत, 19 वर्षीय दीपेश यादव, चित्रांश साहू निवासी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ घायल हो गए हैं।

Share This Article