भिलाई। भिलाई तीन थाना क्षेत्र के ग्राम सोमनी में रविवार की शाम 4:00 के करीब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है वहीं दूसरे युवक के हाथ में चोट लगी है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया एवं चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम सोमनी निवासी राहुल वर्मा एवं साकेत वर्मा अपनी स्प्लेंडर से भिलाई तीन से सोमनी की ओर आ रहे थे। गांव के बाहर नाला के पास विपरीत दिशा से जा रही ट्रक ने दोनों युवको को ठोकर मार दिया।
दोनों घायलों को भिलाई तीन ले जाया गया है।
यहां उल्लेखनीय है कि सोमनी से उतई होते हुए दल्ली राजहरा से आने जाने वाले आयरन ओर भरे ट्रक की वजह से लगातार दुर्घटनाओं की स्थिति बन रही है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसे लेकर आक्रोश की स्थिति बनती जा रही है।