मृतक की पहचान मोहम्मद सद्दाम (निवासी बिहार, हाल निवासी एमएस इंजीनियरिंग, अभनपुर क्षेत्र) के रूप में हुई
रायपुर। राजधानी रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में सोमवार को हुई युवक की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्या की गुत्थी तब सुलझी, जब एक 16 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ बिलासपुर के कोनी थाना पहुंची और हत्या की बात स्वीकार की।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मोहम्मद सद्दाम (निवासी बिहार, हाल निवासी – एमएस इंजीनियरिंग, अभनपुर क्षेत्र) के रूप में हुई है। वह शनिवार से रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवन लॉज में अपनी प्रेमिका के साथ ठहरा था। सोमवार को उसका शव कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला, गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था।
प्रारंभिक जांच में किशोरी पर संदेह जताया जा रहा था, जो घटना के बाद से लापता थी। इसी बीच सोमवार रात किशोरी बिलासपुर के थाना कोनी में अपनी मां के साथ पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी सद्दाम की हत्या कर दी है।
किशोरी ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ, जिसके बाद उसने धारदार हथियार से वार कर सद्दाम की हत्या की। हत्या के बाद वह मृतक का मोबाइल लेकर अपने घर चली गई और होटल की चाबी रेलवे ट्रैक में फेंक दी। घर पहुंचकर उसने पूरी घटना मां को बताई, जिसके बाद वे थाने पहुंचे।
गंज थाना पुलिस ने होटल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, होटल के सीसीटीवी फुटेज व रजिस्टर की जांच जारी है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। आरोपी किशोरी से पूछताछ जारी है। मामला दर्ज कर हत्या की विस्तृत जांच की जा रही है।