भंवर में फंसे युवक की मौत

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई । उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देउरझाल (पतोरा) स्थित डेम के पास बने एनीकट में रविवार सुबह एक दुखद घटना घटित हुई। नहाने गए तीन युवकों में से एक युवक भंवर में फंस गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय तुषार कोसरे, निवासी देउरझाल (पतोरा) के रूप में हुई है। उसके दो अन्य साथी किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुषार कोसरे पुत्र धनेश्वर कोसरे, अपने दोस्तों ऋषभ और माही के साथ गांव के पास स्थित मुड़पार रोड के एनीकट में नहाने गया था। बीती रात क्षेत्र में तेज बारिश होने के कारण एनीकट में पानी का बहाव तेज था और जलस्तर सामान्य से काफी ऊपर पहुंच गया था। नहाते समय तुषार अचानक तेज बहाव और भंवर की चपेट में आ गया। उसे बचाने की कोशिश में ऋषभ और माही भी पानी में डूबने लगे, लेकिन किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुषार को पानी से बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही उतई पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article