शिवनाथ नदी में युवक ने लगाई छलांग, एसडीआरएफ की तत्परता से बची जान

Editor
By Editor 2 Min Read

रात करीब 1:30 बजे एक युवक ने शराब के नशे में नदी में छलांग लगा दी

दुर्ग, दुर्गा विसर्जन के दौरान थाना पुलगांव क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ नदी (गुरुद्वारे के पास) एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे एक युवक ने शराब के नशे में नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि मौके पर तैनात एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने महज 10 मिनट में युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

एसडीआरएफ के जवान क्रमांक 290 विनय कुमार यादव, 63 गोपी पाटिल और नगर सेना के जवान डिव्हार देशमुख रात्रिकालीन ड्यूटी पर थे। तभी उन्हें ब्रिज से किसी के गिरने की आवाज सुनाई दी। तुरंत उन्होंने मोटर बोट, लाइफ बॉय और रस्सियों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नदी में कूदे युवक को खोजकर सुरक्षित किनारे लाया गया और पुलगांव पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

रेस्क्यू किए गए युवक की पहचान खुशवंत सिंह (पिता – रविन्द्र सिंह, उम्र – 27 वर्ष, निवासी – 1574/6 कैलाश नगर, हाउसिंग बोर्ड, जामुल, भिलाई) के रूप में हुई है।

इस घटनाक्रम में किसी भी जवान को कोई शारीरिक या मानसिक क्षति नहीं हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने एसडीआरएफ की तत्परता और साहसिक कार्य की सराहना की।

Share This Article