ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में युवक ने लगाई फांसी

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गुरुर ब्लॉक मुख्यालय में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 27 वर्षीय सतीश यादव ने बीईओ कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सतीश, जो बीईओ कार्यालय में स्वीपर लक्ष्मी यादव का बेटा था, कुछ हफ्तों से अस्थायी तौर पर साफ-सफाई का काम कर रहा था, क्योंकि स्वीपर हड़ताल पर थे।
सतीश यादव ने बीती रात एबीईओ के कक्ष में पंखे पर गमछा के सहारे फांसी लगाई। मृतक की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी और उसकी पत्नी को ससुराल वाले तीजा लेने के लिए कुछ दिनों बाद आने वाले थे। घटना की जानकारी सोमवार सुबह करीब 3-4 बजे के बीच हुई, जब मृतक के घर वाले उसकी अनुपस्थिति में खोजबीन करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे।पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच शुरू की है कि सतीश ने यह कदम क्यों उठाया।इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

Share This Article