रायपुर। राजनांदगांव के कन्हारपुरी वार्ड-34 में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
26 वर्षीय आकाश साहू नामक युवक निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में गिर गया। हादसा रात 10 से 11 बजे के बीच हुआ, जब वह लखोली की ओर जा रहा था।
बताया गया कि कन्हारपुरी में पानी निकासी के लिए नगर निगम द्वारा छोटे पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जो बारिश के कारण कुछ समय से रुका हुआ है। कार्य स्थल के चारों ओर सुरक्षा के लिए स्टापर लगाए गए थे, लेकिन जिस ओर से युवक आया, वहां स्टापर नहीं था। इसी कारण वह निर्माण स्थल को नहीं देख सका और गड्ढे में गिर गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लापरवाही से हुई इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।