धमधा में शिवनाथ नदी में युवक की डूबने से मौत, SDRF ने किया शव बरामद

Editor
By Editor 2 Min Read

मृतक की पहचान दविंदर सिंह रंधावा के रूप में हुई है

भिलाई: धमधा विकासखंड क्षेत्र के पथरिया चौक के पास स्थित शिवनाथ नदी में सोमवार को एक युवक के बहने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटों की गहन तलाश के बाद युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया और पुलिस को सौंप दिया गया।


मृतक की पहचान दविंदर सिंह रंधावा पिता नाचहटर सिंह(27वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 11, गुरुद्वारा के पीछे, अहिवारा (थाना नंदनी) के रूप में हुई है।
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पथरिया चौक के समीप एक युवक शिवनाथ नदी में बह गया है। सूचना के आधार पर तुरंत एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। टीम ने पहुंचकर डीप डाइविंग और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घंटों चले रेस्क्यू के बाद शव को बाहर निकाला गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक नदी में कैसे गिरा या बहा। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article