नशामुक्त भारत की ओर मजबूत कदम: शासकीय महाविद्यालय जामुल में विद्यार्थियों ने ली नशा-मुक्ति की शपथ

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। शासकीय महाविद्यालय जामुल में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम की पांचवीं वर्षगांठ पर एक विशेष आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज ही विकसित भारत की नींव रख सकता है।

इसके पश्चात रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. रमेश मेश्राम ने सभी विद्यार्थियों को नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार, गांव और समाज को भी नशे से दूर रखें और इस दिशा में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने नशे के सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभावों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विनिता परगनिहा द्वारा किया गया। उन्होंने सभी उपस्थितों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के छोटे-छोटे आयोजन समाज में बड़े और सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share This Article