“अंधकार में रौशनी तलाशता एक सितारा: अभय साकरे”

Editor
By Editor 1 Min Read

गणेश पूजा के कार्यक्रम के दौरान मेरा मिलना एक ऐसे प्रेरणादायक बच्चे से हुआ, जिसका नाम अभय साकरे है। वह जन्म से दृष्टिबाधित है, देख नहीं सकता, लेकिन उसके सपनों की ऊँचाई और गायकी की गहराई किसी को भी आश्चर्य में डाल देती है। संगीत के प्रति उसकी प्रतिभा और शिक्षा पाने की उसकी लगन देखकर मैं बेहद प्रभावित हुआ।

अभय, जो उमेश साकरे जी का पुत्र है और न्यू दीन दयाल कॉलोनी, खमरिया में रहता है, अपने हुनर से सभी का दिल जीत रहा है। उसकी आवाज़ में आत्मा की पुकार है और उसका आत्मविश्वास उसके उज्ज्वल भविष्य का संकेत।

मैंने उसके संगीत और पढ़ाई में यथा संभव सहयोग करने की पेशकश की है। ईश्वर उस पर अपनी असीम कृपा बनाए रखे और माँ सरस्वती की विशेष कृपा से उसका जीवन ज्ञान, संगीत और प्रकाश से भरपूर रहे।

अभय के उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ। वह अपने सपनों को सच करे और समाज के लिए प्रेरणा बने।

Share This Article