स्वदेशी उत्पादों को अपनाने जन-जागरूकता हेतु भाजपा की प्रेरणादायक पहल
भिलाई, चरोदा, सेवा पखवाड़ा के तत्वाधान में भारत माता की सेवा और सम्मान का संकल्प लेते हुए हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी स्लोगन को चरितार्थ करने बाबत आनंद सागर होटल चरोदा के सभागार में मंडल अध्यक्ष ए गौरी शंकर के नेतृत्व में एक विशेष कार्यशाला का सुषमा जेठानी मंडल के कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डी राम रेड्डी ने किया तथा स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष ने दिया मंडल प्रभारी ने अपने उद्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं से अपने दैनिक जीवन में भारतीय उत्पादों का उपयोग करने और आयातित वस्तुओं की जगह स्वदेशी विकल्प को अपनाने का आवाहन किया संपूर्ण कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष परमजीत सिंह ने विशेष योगदान दिया प्रमिला टांडी, एम अरुणा और शिव पटनायक सहित मलाई बनर्जी रीति वर्मा सहकोष अध्यक्ष दिलीप साहू, महेश तिवारी सोशल मीडिया प्रभारी अश्वनी जोशी सह प्रभारी सुजाता डोंगरे कार्यकारिणी सदस्य गण रेचल मसीह, धीरेंद्र प्रसाद, रेहाना बेगम, अनु वर्मा, बलजीत कौर, सरिता ठाकुर, धनेश्वरी साहू, आशा यादव, डी वेंकट, अंकित, कुसुम साहू, और पुष्पा की उपस्थिति उल्लेखनीय रहा इसके अतिरिक्त चरोदा मंडल स्थित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता भी कार्यशाला में उपस्थित हुए।
