गणेश चतुर्थी के दौरान आयोजित भंडारा और हवन के दौरान दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम
दुर्ग। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में 5 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के दौरान आयोजित भंडारा और हवन की तैयारी के दौरान एक 6 साल की बच्ची को उसके मुंह बोले बड़े पापा अपने साथ ले गए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब बहुत देर तक घरवालों को बच्ची की खबर नहीं मिली तो घर वाले पुलिस के पास पहुंची।
पीड़िता की मां का कहना है कि, करीब 8:30 बजे आरोपी की पत्नी बच्ची को घर लेकर आई। जानकारी के अनुसार, आरोपी बच्ची की मां का जीजा है।
परिजनों की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। आरोपी की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है और उसकी बेटी भी है जिसके 3-4 साल की बेटी भी है।
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने इस मामले में POCSO एक्ट की धारा 4 और 6 व भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर 7 सितंबर को जेल भेज दिया है।
पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी की पत्नी ने आरोपी का साथ दिया है। उसके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाए और आरोपी अधेड़ के लिए पीड़िता की मां ने फांसी की सजा की मांग की है। मामले की दुर्ग सिटी एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने पुष्टि की है।