रेलवे कालोनी में बीमार महिला से लूट, मरपीट भी, तीन गिरफ्तार

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। अस्पताल से अपने भाई के साथ घर लौट रही महिला से भिलाई-3 रेलवे कालोनी में लूटपाट कर ली गई। घटना 17 अगस्त की रात की है। इतना ही नहीं भाई-बहन पर आरोपियों ने राड से हमला भी किया। शासकीय रेल पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


शासकीय रेल पुलिस भिलाई-3 ने बताया कि कुमुद पटेल पति योगेन्द्र पटेल उम्र 41 वर्ष रेल्वे क्वार्टर नं0 30 बी रेल्वे कालोनी भिलाई 03 जिला दुर्ग छ०ग० जो अपना डायलिसिस कराने के लिए मित्तल हॉस्पीटल भिलाई गयी थी। वहां से अपने भाई आकाश श्रीवास्तव के साथ रात्रि 10.00 बजे वापस अपने घर रेल्वे कालोनी भिलाई 03 पहुंची थी उसी दौरान घर के सामने चारों आरोपी अचानक आये और प्रार्थिया के काले रंग के बैग को छिन लिये जिसमें 500/- का नोट व डायलिसिस पर्ची थी। प्रार्थिया के चिल्लाने पर लोहे के रॉड से मारपीट करने लगे। जिससे सिर पर चोट आयी बीच बचाव के लिए भाई आकाश श्रीवास्तव के आने पर गाली गलौच कर मारपीट किये आसपास के लोगों के आने पर आरोपीगण एक मोटरसायकल क० CG 07 LS 8159 छोड़कर फरार हो गये। जीआरपी टीम द्वारा मोटरसायकल के निशानदेही पर  तीन आरोपियों को तलाश कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर 500/- रू. को खाने पीने में खर्व कर देना बताये पर्स एवं लोहे के रॉड को नाले के पास फेंक देना बताये घटना स्थल से मोटरसायकल क0 CG 07 LS 8159 जप्त की गयी एक आरोपी देवासिस पता नेहरू नगर भिलाई 03 जिला दुर्ग छ०म० अपने निवास स्थान से फरार है पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 18.08.2025 को न्यायालय दुर्ग में पेश कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग में दाखिल किया गया।

Share This Article