भिलाई। चरोदा प्रीमियर लीग (CPL) फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ष 2025 का शानदार समापन रेल्वे इंस्टीट्यूट चरोदा के मैदान में आतिशबाजी के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम लाल साहू (जिला महामंत्री, भाजपा भिलाई) थे तथा अध्यक्षता ए गौरी शंकर (अध्यक्ष, भाजपा चरोदा मंडल ) ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव पटनायक (महामंत्री, भाजयुमो चरोदा मंडल), वेद प्रकाश पांडेय (छाया पार्षद एवं भाजपा नेता), तीरथ वर्मा (समाज सेवी), सुमित शर्मा (रेल्व अधिकारी) एवं बुच्ची भाई ( समाज सेवी) उपस्थित थे।
फाइनल मैच विट्ठलपुरम इलेवन एवं महाकाल इलेवन के मध्य खेला गया। विट्ठलपुरम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर ने 140 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए महाकाल इलेवन ने पूरे विकेट खोकर मात्र 85 रन बना पाया। इस तरह CPL Trophi 2025 पर विट्ठलपुरम इलेवन ने कब्जा किया।
अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रेम लाल साहू ने कहा कि खिलाड़ी कभी हारता नहीं है वह जीतता है या कोशिश करता है। चरोदा खेलधानी है यहां से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले है। खिलाड़ी टीम भावना एवं अनुशासन में रहकर खेलते है जिसके कारण उनका व्यवहार अनुशासित जीवन शैली, सहयोगी, परोपकारी, संघर्ष करने की क्षमता, परिवार का सफल संचालन करने का गुण पैदा होती है। प्रीमियर लीग मैच के माध्यम से अंचल के छुपे हुए खिलाड़ियों के उभारने का मौका मिलता है जिसके लिए आयोजन समिति प्रशंसा के पात्र हैं।
मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर ने कहा कि खेल शरीर को फीट रखना है तो खेल जरूरी है। अगर खेल को कैरियर के रूप में लेते हुए खेलेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।
सुनील शर्मा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह का आयोजन होता रहे।
अतिथियों ने विजेता विट्ठलपुरम फाइटर एवं उप विजेता महाकाल वारियस को ट्रॉफी व नगद राशि से पुरस्कृत किए। फेयर प्ले अवॉर्ड लव इलेवन को दिया गया।मैंन ऑफ दी टूर्नामेंट विट्ठलपुरम फाइटर इलेवन के अभिनव (सिम्मी) को प्रदान किया । साथ ही बेस्ट बैट्स मेन–राजेश पंडित, बेस्ट बॉलर–रोहित, बेस्ट विकेट कीपर–इशाक खान, बेस्ट क्षेत्ररक्षक–राहुल को दिया गया।
आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्य विनय सिंह, जितेश तिवारी, अंकित तिवारी, देवा भाई एवं बबलू का विशेष योगदान रहा। आयोजन में ऋषभ शर्मा, जिम्मी, तुलसी, सन्नी, सिम्मी, मोबीन व डोमन प्रमुख सहयोग किए।


