भिलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले दुर्ग संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद, विजय बघेल की बैठक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के साथ आज दिनांक 30 जून 2025 को आयोजित होगी । यह बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर के सभागार में आयोजित की जायेगी । विगत वर्ष 2024 में माननीय सांसदों के साथ हुई बैठक में उठाए गए मुद्दों पर रेल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कई मांगे पूर्ण की है। नई ट्रेनों की मांग जैसे कुंभ स्पेशल होली स्पेशल छठ स्पेशल दीपावली स्पेशल चलाई गई है ।अमृत भारत स्टेशन स्टेशन योजना के तहत रायपुर मंडल के उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशनों का कायाकल्प कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया गया । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित अन्य रेलवे स्टेशनों के निर्माण कार्यों तेजी के साथ किए जा रहे है । विगत बैठक में ट्रेनों के रद्द होने की पूर्व सूचना दिए जाने, भिलाई में कुलियों (सहायक) की संख्या बढ़ाये जाने, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इस पर रेलवे ने रायपुर मंडल में 133 नग रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कर चुका हैं। बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस का दुर्ग तक विस्तार जिस पर रेलवे ने पत्राचार किया है । 30 जून 2025 आयोजित होने वाली बैठक में दुर्ग संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद,श्री विजय बघेल जी यात्री सुविधाओं तथा रेल विकास से संबन्धित कार्यों एवं मुद्दों पर चर्चा करेगें । जिसमें मरोदा स्टेशन से दुर्ग लिंक केबिन लाईन को चालू किया जाना, अमृत भारत योजना अंतर्गत दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों में हो रहे पुनःनिर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण, दुर्ग से रावघाट तक दोहरीकरण रेलवे लाईन का निर्माण व विद्युतीकरण , दुर्ग - मरोदा स्टेशन के मध्य रिसाली फाटक से बोरसी फाटक के मध्य पैसेंजर हाल्ट स्टेशन का निर्माण , चंद्रपुर (गढ़चिरौली) -जगदलपुर प्रस्तावित रेल लाईन को दल्लीराजहरा से होते हुए परिचालन , नवा रायपुर – राजिम- धमतरी रेल लाईन को जल्द से जल्द शुरु किया जाना,रिसामा रेलवे स्टेशन के समीप फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण , कुम्हारी रेलवे स्टेशन के निकट कैवल्यधाम के रेलवे फाटक को अंडर ब्रिज निर्माण , रिसामा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर - 2 एवं रिसामा फाटक से मातरोडीह रेलवे अंडर ब्रिज तक डामर रोड का निर्माण , रेलवे अंडर ब्रिजो में पानी की निकासी व उचित प्रकाश व्यवस्था में सुधार , दुर्ग-दल्लीराजहरा-दुर्ग का नियमित परिचालन , बिलासपुर ,रायपुर, दुर्ग,दल्लीराजहरा के लिए नई ट्रेन का परिचालन, विदर्भ एक्सप्रेस का परिचालन दुर्ग तक किया जाए, गरीब- रथ एक्सप्रेस को रायपुर-लखनऊ-रायपुर
,हसदेव एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर – रायपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन दुर्ग स्टेशन से किया, गाड़ी संख्या 12924 नागपुर-इंदौर का परिचालन रायपुर स्टेशन से शुरूवात, दुर्ग – टाटानगर-दुर्ग स्टीलसिटी एक्सप्रेस चलाने, दल्ली राजहरा में लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर के रनिंग रूम में सुविधा का विस्तार, रायपुर मंडल का विस्तार खरियार रोड़ तक, भिलाई रेलवे स्टेशन में मुख्य वाशिंग लाइन सेंटर विकसित किया जाना , दुर्ग से धमधा, साजा, बेरला, बेमेतरा आदि कस्बों को रेल लाइन से जोड़ने हेतु प्रस्ताव , ट्रैक वैरिकेटिंग , गाड़ी संख्या 68724 गोंदिया – रायपुर लोकल का पुनः परिचालन, छत्तीसगढ़ से बेंगलुरु के लिए एक अतिरिक्त सीधी ट्रेन सेवा शुरू किया जाना, दुर्ग एवं रायपुर रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम, कन्याकुमारी, सोमनाथ, मदुरै, जोधपुर, चण्डीगढ़, हरिद्वार, गुवाहटी, अगतरतला, डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन तक नयी ट्रेन सेवा एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की जायेगी ।