ठग तुषार गोयल को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भिलाई। इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती से दोस्ती कर उसके और उसके परिवार को विश्वास में लेकर करीब ₹40 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले शातिर ठग तुषार गोयल को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ के बाद केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹18 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर, चार महंगे दोपहिया वाहन (करीब ₹5 लाख कीमती) और ठगी से प्राप्त अन्य सामग्री जब्त की है। आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि व धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण क्रमांक 496/25 दर्ज कर विवेचना जारी है।
ठगी की पूरी कहानी
पीड़ित – निवासी देना बैंक के पीछे, नंदिनी रोड, भिलाई ने छावनी थाने में लिखित शिकायत दी थी कि आरोपी तुषार गोयल (उम्र 21 वर्ष), निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग, ने उसकी बेटी से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर विश्वास में लिया और पूरे परिवार को झांसे में रखकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया।
आरोपी ने खुद को बड़े कपड़ा व्यवसायी परिवार का बेटा बताया।
युवती और उसके माता-पिता के नाम पर मौजूद लगभग ₹26 लाख की बैंक खातों से धोखे से रकम आहरित की गई।
करीब 188 ग्राम सोने के आभूषण, समय-समय पर युवती से झांसा देकर लिए गए।
युवती, उसकी मां और पिता के नाम पर महंगे मोबाइल फोन और चार दोपहिया वाहन फाइनेंस कराए गए।
अन्य लोगों को भी बनाया शिकार
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने दुर्ग जिले में अन्य लोगों को भी कार दिलाने के नाम पर ₹6.6 लाख की ठगी की है। आरोपी लगातार किराये के मकान बदल-बदल कर अपनी पहचान छिपाता रहा ताकि पुलिस की नजर से बचा रहे।
जब्ती और कार्रवाई
₹18 लाख मूल्य के सोने के जेवरात बरामद
चार दोपहिया वाहन जब्त
आरोपी को केंद्रीय जेल, दुर्ग भेजा गया
अन्य पीड़ितों की तलाश और धनराशि की जांच जारी
थाना प्रभारी छावनी ने बताया कि आरोपी एक संगठित और सुनियोजित तरीके से लोगों को अपने झांसे में लेता था और खुद को बड़ा व्यापारी बताकर महंगी चीजें खरीदवाता था। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है।