टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी पर समय रहते रोकी गई ट्रेन

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर । भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले छनेरा से बरुड़ रेलवे सेक्शन के बीच रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। इटारसी से भुसावल जा रही 04159 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन को पटरी पर क्रेक होने के कारण समय रहते रोक लिया गया। कीमेन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यात्रियों की जान बचाई जा सकी।
जानकारी के अनुसार, सुबह नियमित जांच के दौरान कीमेन को रेलवे ट्रैक में फ्रैक्चर (दरार) दिखाई दी। उसी समय ट्रेन उस दिशा में बढ़ रही थी। कीमेन ने बिना देर किए हाथ का इशारा कर लोको पायलट को सतर्क किया। संकेत पाते ही लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी, जिससे एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। मरम्मत के बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ाया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने कीमेन की सतर्कता की सराहना की है और कहा कि उसकी सजगता से दर्जनों यात्रियों की जान बच गई। मामले की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

Share This Article