घायल बालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहीं, आक्रोशित लोगों ने हाइवा में तोड़फोड़ की
भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के डेरा बस्ती आरक्षी नगर में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब प्रतिबंधित क्षेत्र में तेज रफ्तार से घुसे एक हाइवा वाहन ने 10 वर्षीय बालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बालक का बायां हाथ शरीर से अलग हो गया, जबकि पैर में भी गंभीर चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेरा बस्ती निवासी दुर्गेश धुर्वे ने सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि CG-10 C-5526 क्रमांक की हाइवा बिना अनुमति के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में प्रवेश कर गई। चालक रमेश्वर चौहान (53), निवासी शास्त्री चौक, भिलाई, लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। घटना के समय नाबालिग अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, आक्रोशित लोगों ने हाइवा में तोड़फोड़ की। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास, लापरवाही से वाहन चलाना व यातायात उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।