प्रधानमंत्री पांच प्रमुख कार्यक्रमों में होंगे शामिल, नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का करेंगे उद्घाटन
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर नवा रायपुर में आयोजित होने जा रहे राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। हालांकि, उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री अब 31 अक्टूबर की रात रायपुर नहीं पहुंचेंगे। नया कार्यक्रम तय किया गया है, जिसके अनुसार वे 1 नवंबर की सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे और उसी रात 8 बजे तक लौट जाएंगे।
प्रोटोकॉल के अनुसार, प्रधानमंत्री का रायपुर में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इसके चलते सुरक्षा और स्वागत व्यवस्था में भी आंशिक फेरबदल किया गया है। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर नवा रायपुर के सेक्टर-24 स्थित नवीन स्पीकर हाउस तक भव्य रोड शो आयोजित किया जाएगा। इसके लिए रास्ते में 12 स्थानों पर स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं, जहां विभिन्न संगठन, सामाजिक संस्थाएं और भाजपा पदाधिकारी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, स्पीकर हाउस पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री पांच प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनका पहला कार्यक्रम सत्य साई अस्पताल में निर्धारित है, जहां वे स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन करेंगे। दूसरा कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम में होगा, जहां वे आध्यात्मिक संवाद में शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर स्थित ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे, जो राज्य की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं का जीवंत दस्तावेज प्रस्तुत करेगा।
इसके उपरांत प्रधानमंत्री नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे, जिसे आधुनिक वास्तुकला और पारंपरिक छत्तीसगढ़ी कला के मेल से तैयार किया गया है। दिन का सबसे बड़ा और अंतिम कार्यक्रम राज्योत्सव 2025 के शुभारंभ समारोह के रूप में निर्धारित है, जहां प्रधानमंत्री विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे और राज्य के विकास से जुड़ी कई घोषणाएं भी संभव हैं।
हालांकि प्रधानमंत्री के प्रवास का अंतिम कार्यक्रम अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं हुआ है। राज्य प्रोटोकॉल विभाग के अनुसार, विस्तृत समय-सारणी और सुरक्षा व्यवस्थाओं की रूपरेखा केंद्र सरकार से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद जारी की जाएगी। प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। नवा रायपुर में कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में सफाई, सजावट और सुरक्षा इंतजाम तेज कर दिए गए हैं।