स्वतंत्रता दिवस पर शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरा सम्पन्न

Editor
By Editor 3 Min Read

विनय सागर जायसवाल, सत्यवती सिंह ‘सत्या’ की प्रेरणादायी अध्यक्षता में देशभक्ति से सराबोर रही संध्या

भिलाई : बरेली, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन खुशहाली सभागार में किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता देश के प्रख्यात शायर विनय सागर जायसवाल ने की, वहीं संस्था की सक्रिय और ऊर्जावान अध्यक्ष सत्यवती सिंह ‘सत्या’ के संयोजन में यह साहित्यिक संध्या देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार हिमांशु श्रोतिय ‘निष्पक्ष’ मंचासीन रहे। विशिष्ट अतिथियों में चर्चित गीतकार कमल सक्सेना और पंजाबी महिला महासभा की अध्यक्ष मनीषा आहूजा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।

शुभारंभ मां शारदे की वंदना से हुआ, जिसे कवि रामकुमार कोली ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध शायर ग़ज़लराज ने अपने प्रभावशाली अंदाज़ में किया।

“जश्न-ए-आज़ादी” के रूप में आयोजित इस आयोजन में एक से बढ़कर एक कवियों और शायरों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, बलिदानियों और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पढ़ी गईं देशभक्ति की कविताओं ने उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

इस काव्य संध्या में काव्य पाठ करने वाले साहित्यकार कवियों एवं शायरों में विशेष रूप से ठाकुर रामप्रकाश सिंह ‘ओज’, दीपक मुखर्जी, अवजीत ‘अवि’, बिंदु सक्सेना, सुचित्रा डे, नीतू गोयल, डॉ. राजेश शर्मा ‘ककरेली’, उमेश त्रिगुणायत, भारतेन्दु सिंह, राम कुमार ‘अफ़रोज़’, रीतेश साहनी, एड. नरेंद्र पाल सिंह, मनोज सक्सेना, राजकुमार अग्रवाल, गीतकार कमल श्रीवास्तव, डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता इन सभी साहित्य साधकों ने अपने-अपने अनोखे अंदाज़ में काव्य पाठ कर स्वतंत्रता दिवस की इस संध्या को अविस्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों ने शिरकत की। श्रोताओं में विशेष रूप से मुकेश आहूजा, नरेश चंद्र, समाजसेवी शमशुल हसन, आर्यन सिंह, राकेश मौर्य उपस्थित रहे इन सभी ने पूरे आयोजन के दौरान कवियों का उत्साहवर्धन किया और देशभक्ति की कविताओं का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के समापन पर शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के उपाध्यक्ष दीपक मुखर्जी ने सभी अतिथियों, कवियों, श्रोताओं एवं आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, “हमारा प्रयास है कि साहित्य के माध्यम से देशप्रेम, संस्कृति और समाज के मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाया जाए। संस्था भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की श्रृंखला जारी रखेगी।”

यह आयोजन निश्चित ही एक साहित्यिक, सांस्कृतिक और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रेरणादायी संध्या के रूप में याद किया जाएगा।

Share This Article