चरोदा जोन-2 गणेश पंडाल में म्यांमार के बुद्ध मंदिर की झलक

Editor
By Editor 2 Min Read

बुद्ध मंदिर की थीम पर बन रहे  पंडाल की ऊंचाई लगभग 120 फीट, चौड़ाई 110 फीट है

भिलाई। नव युवा चेतना मंच द्वारा चरोदा के जोन-2 रेलवे कॉलोनी में इस वर्ष गणेशोत्सव का आयोजन पूरी धूमधाम और भव्यता के साथ किया जा रहा है। आयोजन का यह 19वां वर्ष है और इस बार की खास बात है – म्यांमार के प्रसिद्ध बुद्ध मंदिर के प्रतिरूप में सजाया जा रहा विशाल पंडाल, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाला है।
थाईलैंड के म्यांमार शहर में स्थित बुद्ध मंदिर की थीम पर बन रहे इस भव्य पंडाल की ऊंचाई लगभग 120 फीट और चौड़ाई 110 फीट रखी गई है। पश्चिम बंगाल से आए करीब 40 अनुभवी कारीगर इस पंडाल को अंतिम रूप देने में दिन-रात जुटे हुए हैं। इस पंडाल के भीतर 15 फीट ऊंची भगवान गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा, साथ ही मनमोहक झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।


नव युवा चेतना मंच के संरक्षक एवं पार्षद चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, अध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय और कोषाध्यक्ष सनातन कुमार ठाकुर ने बताया कि दर्शन के लिए किसी प्रकार के वीआईपी पास या शुल्क की आवश्यकता नहीं होगी। सभी भक्तगण सामान्य कतार में लगकर भगवान गणेश के दर्शन कर सकेंगे।
रात्रि में पंडाल की रौशनी और प्रकाश व्यवस्था इसे एक नया रूप देगी। इसके अलावा, पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी पंडाल के सामने मीना बाजार, झूले और अन्य मनोरंजन की व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि सभी आयु वर्ग के आगंतुक आयोजन का आनंद ले सकें।
पिछले वर्षों में यहां सेन्ट्रल विस्टा, अयोध्या राम मंदिर, वृंदावन प्रेम मंदिर और जोधपुर महल जैसे प्रतिष्ठित स्थानों की झलक वाले पंडाल भी बन चुके हैं, जिन्हें देखने हजारों श्रद्धालु पहुंचे थे।

Share This Article