भाजपा भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तीखी झड़प हो गई
रायपुर। खाद संकट और आरआई को माइनिंग का प्रभार सौंपे जाने का मामला इस कदर गहराया की विधायक ने कलेक्टर निवास का घेराव कर दिया। गुस्से में विधायक ने कलेक्टर की ओर मुक्का मारने की कोशिश भी की, हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
यह मामला है मध्य प्रदेश के भिंड जिले का। भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तीखी झड़प हो गई।
सूत्रों के अनुसार, विधायक नरेंद्र सिंह इस मुद्दे को लेकर बेहद नाराज थे और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर निवास का घेराव किया। इस दौरान विधायक और कलेक्टर के बीच जमकर बहस हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुस्से में विधायक ने कलेक्टर की ओर मुक्का मारने की कोशिश भी की, हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
विधायक का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी से क्षेत्र में खाद वितरण प्रभावित हो रहा है और आरआई को माइनिंग जैसी जिम्मेदारियों से जनता को नुकसान हो रहा है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि सभी निर्णय नियमों के तहत लिए गए हैं।
इस घटनाक्रम के बाद जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। मामले को लेकर शासन स्तर पर भी रिपोर्ट भेजी गई है।