भिलाई। पर्यावरण संरक्षण के लिए जहां एक और शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न आयोजन एवं जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं वहीं खुर्सीपार के प्रदीप कुमार एवं उनके परिवार पिछले 3 साल से अलग ही अभियान चला रहे है।
प्रदीप कुमार के द्वारा मुफ्त में साल में तीन से चार बार 500-500 पौधे निशुल्क अलग-अलग जगह पर वितरण किया जाता है। प्रदीप कुमार का कहना है कि वह स्वयं अगर पौधारोपण करेंगे तो कुछ पौधे रोपेंगे। परंतु अगर पौधा बटेगा तो हजारों पौधे दूसरे लोग रोपेंगे। इसी वजह से यह अभियान प्रदीप और उनके परिवार द्वारा चलाया जाता है।


रविवार को प्रदीप कुमार व उसके परिवार के सदस्यों ने सिरसा गेट पर 500 पौधे बांटे इन पौधों में नीम, आंवला, बेल मूंगा, अमरुद, नींबू एवं महुआ के पौधे का वितरण किया गया। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने प्रदीप का पूरा परिवार उसे काम में सहयोग करता है। प्रदीप का कहना है कि जिस तरह से लोगों में जागरूकता आ रही है उसे देखकर अच्छा लगता है लोग स्वयं भी न सिर्फ पौधा लेकर जाते हैं बल्कि और पौधारोपण करने के बाद उसकी तस्वीर भी भेजते हैं।