रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले में एक दिन पहले दर्ज की गई 11 लाख 79 हजार 800 रुपए की कथित लूट की वारदात महज एक फर्जी कहानी निकली। आरोपी दीपेश देवांगन (25 वर्ष), निवासी चोरिया, ने खुद ही यह साजिश रची थी और पुलिस को गुमराह कर गबन की रकम हड़पने का प्रयास किया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में पूरे मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

1 अगस्त की दोपहर आरोपी ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन अज्ञात युवकों ने पूछेली गांव के पास उससे मारपीट कर 11.79 लाख रुपये और एक लैपटॉप लूट लिए। मामला गंभीर होने पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की, लेकिन घटनास्थल से कोई साक्ष्य नहीं मिले। पूछताछ के दौरान दीपेश के बयानों में विरोधाभास पाया गया, जिसके बाद साइबर सेल की टीम ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। अंततः आरोपी टूट गया और गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि उस पर लगभग 8 लाख का कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसने गबन की योजना बनाई और झूठी लूट की कहानी गढ़ी। पुलिस ने आरोपी के घर से पूरी नकदी और लैपटॉप बरामद कर लिया है।
उसके विरुद्ध थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 70/2025 के तहत धारा 217, 316(2) BNS में प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस की अपील: नागरिक झूठी सूचनाएं न दें। ऐसी हरकतों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।