भिलाई-3 चरोदा में डेंगू का मामला सामने आया, आप भी रहे सतर्क

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई-3 चरोदा क्षेत्र में डेंगू का एक मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। प्रभावित क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और लोगों को डेंगू से बचाव संबंधी स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है।

शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई-3 के बीईईटीओ सैय्यद असलम ने जानकारी दी कि मरीज हैदराबाद में कार्यरत है और वहीं बुखार की शुरुआत हुई थी। इसके बाद वह अपने गृह नगर चरोदा आया और वर्तमान में बीएम शाह अस्पताल में भर्ती है। मरीज की स्थिति सामान्य है, प्लेटलेट्स में वृद्धि हो रही है और वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है।

लोगों से अपील की गई है कि कूलर, गमले, और जानवरों के पीने के पानी के बर्तनों में जमे हुए पानी की सफाई नियमित रूप से करें। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुनेश्वर कठौतिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 के डॉ. शिखर अग्रवाल और चरोदा की चिकित्सा अधिकारी डॉ. कीर्ति ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने बताया कि शासकीय अस्पतालों में डेंगू जांच कीट और आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। चूंकि यह वायरल बुखार का मौसम है, लोग झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज न कराएं, पर्याप्त पानी पिएं, पोषक आहार लें और मच्छरदानी का उपयोग करें। शाम के समय खिड़की-दरवाजे बंद रखें।

आज के सर्वेक्षण में 45 घरों का निरीक्षण किया गया। सर्वे टीम में बीईईटीओ सैय्यद असलम, एएनएम द्रौपदी साहू और सोनसीर देशलहरे सहित नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक वीणु वर्मा की टीम का सहयोग रहा।

Share This Article