बस में व्यापारी का एक करोड़ का सोने से भरा बैग चोरी

Editor
By Editor 2 Min Read

बस यात्रा के दौरान अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

रायपुर। बनारस से बिलासपुर लौट रहे एक ज्वेलरी व्यापारी का बस यात्रा के दौरान एक करोड़ रुपये मूल्य का सोने का बैग चोरी हो गया। व्यापारी को चोरी की जानकारी रतनपुर पहुंचने पर हुई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एससीसीयू की टीम जांच में जुट गई है।

व्यापारी बनारस से बस द्वारा बिलासपुर लौट रहे थे। उन्होंने अंबिकापुर में बस में चढ़ने के बाद बैग पास में ही रखा था और कुछ देर बाद नींद लग गई। इसी दौरान बस में सवार अज्ञात चोरों ने बैग पार कर दिया। जब बस रतनपुर पहुंची, तब व्यापारी की नींद खुली और उन्होंने बैग की तलाश शुरू की। बैग न मिलने पर उन्होंने कंडक्टर से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद वे रतनपुर थाने पहुंचे और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

घटना की सूचना पर एएसपी अर्चना झा, एससीसीयू प्रभारी एएसपी अनुज कुमार, डीएसपी नूपुर उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारी से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि वारदात अंबिकापुर से बिलासपुर के बीच कहीं हुई है, जहां अलग-अलग स्थानों से यात्री बस में चढ़े थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बैग में लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का सोना था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बस में सवार यात्रियों की जानकारी जुटा रही है। हालांकि अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रहे हैं।

Share This Article