भिलाई  बीडी यार्ड में हाई-टेक रेल दुर्घटना मॉक ड्रिल

Editor
By Editor 3 Min Read

200 से अधिक कर्मचारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन का सफल अभ्यास

भिलाई । भिलाई के बीएमवाय क्षेत्र अंतर्गत बीडी यार्ड में शुक्रवार की सुबह अचानक सायरन गूंजा और देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया। यात्री ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें पूरे तकनीकी संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचीं।

हालांकि यह स्थिति वास्तविक नहीं थी—रेलवे और एनडीआरएफ द्वारा आयोजित व्यापक मॉक ड्रिल का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य रेल दुर्घटना के दौरान त्वरित और समन्वित राहत कार्यों की क्षमता को परखना था।

सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुए इस अभ्यास में 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। इनमें रेलवे की तकनीकी इकाइयाँ, सुरक्षा अमला, इंजीनियरिंग टीमें, चिकित्सा दल, सिग्नल एवं ट्रैक मेंटनेंस कर्मी तथा एनडीआरएफ के विशेषज्ञ शामिल थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सभी दलों ने पूर्व निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार अपनी-अपनी भूमिकाएँ निभाना शुरू कर दिया।

मॉक ड्रिल के दौरान कई आधुनिक एवं उन्नत बचाव तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।

  • हाइड्रोलिक कटर और स्प्रेडर का उपयोग कर क्षतिग्रस्त कोचों के दरवाजे खोले गए।
  • एयर-लिफ्ट बैग की मदद से झुके हुए कोच को स्थिर किया गया।
  • धुएं और कम दृश्यता वाली स्थिति में फंसे “यात्रियों” को खोजने के लिए थर्मल इमेजिंग डिवाइस का उपयोग किया गया।
  • घायलों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने के लिए फोल्डेबल स्ट्रेचर, रोप-चेन सिस्टम और स्पाइनल बोर्ड का उपयोग किया गया।
  • संचार प्रणाली मजबूत बनाए रखने के लिए मोबाइल कमांड कंट्रोल वैन और हैंड-हेल्ड वायरलेस सेट का संचालन किया गया।

अभ्यास के दौरान “घायलों” को कोच से निकालकर प्राथमिक उपचार केंद्र तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया को वास्तविक दुर्घटना की तरह निष्पादित किया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभ्यास आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करते हैं और किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह मॉक ड्रिल तकनीक, समन्वय और तत्परता का उत्कृष्ट उदाहरण रही, जिसने साबित किया कि आपात स्थिति में रेलवे और एनडीआरएफ टीमें पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं।

वीडियो
Share This Article