इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 ने अक्टूबर माह में बीएसपी से रिटायर कर्मियों को दी विदाई
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की प्रतिष्ठित संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें माह अक्टूबर और उससे पूर्व सेवानिवृत्त हुए बीएसपी कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों का अभिनंदन करते हुए उनकी जमा निधियों के अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को जीवन के नए पड़ाव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ साथी हमेशा हमारे सोसाइटी परिवार का हिस्सा रहेंगे और भविष्य में भी हम उनका मार्गदर्शन लेंगे।
इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग से रिटायर अजय कौशल ने कहा कि सेक्टर-6 सोसाइटी की साख की वजह से ही उन्होंने बीएसपी की सेवा में आते ही सदस्यता ले ली थी। पावर सिस्टम से रिटायर करण सिंह मानकर ने कहा कि पूरे सेवाकाल में जब भी कोई विपरीत परिस्थिति आई सेक्टर-6 सोसाइटी ने हमेशा संबल दिया। मानव संसाधन विभाग से रिटायर नरेंद्र इंगले ने कहा कि सेक्टर-6 सोसाइटी में कामकाज पारदर्शी और त्वरित गति से होता है, इसलिए ज्यादातर बीएसपी कर्मी यहां सदस्यता लेते रहे हैं। स्टील मेल्टिंग शॉप 3 से रिटायर प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि सेक्टर-6 सोसाइटी हमेशा बीएसपी कर्मियों के हित में सक्रिय रही है। यहां का कामकाज हमेशा पारदर्शी रहा है, इससे कर्मियों की जरूरतें तत्काल पूरी होती हैं।

आयोजन में सीईडी से मोहनलाल, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से जी योगेश्वर राव, मंसाराम मशीन असेंबली एंड री-इंजीनियरिंग शॉप (मार्स) से शरद चंद्र ताम्रकार, प्लेट मिल से प्रवीण कुमार अवस्थी, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से सुनील कुमार साहू, रिखीराम, सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग से वेंका जनार्दन राव, रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से संदीप डे, प्लेट मिल से कुंभकरण, ब्लास्ट फर्नेस से महेंद्र कुमार वेद, के के पांडेय, शाजी मूर्ति, प्लांट गैरेज से टी चंद्रशेखर, टाउन सर्विसेज से दशऊ राम, नंदिनी मैकेनाइज्ड माइंस से अल्ताफ खान, वाटर मैनेजमेंट से ज्ञान लाल ठाकुर, जनरल एस्टेब्लिशमेंट से नरेंद्र सिंह, मेडिकल से पुनम्मा, अनिमेष पसीने, दल्ली मेकैनाइज्ड माइंस से पंचराम व प्रीतम को भी भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर संचालक मंडल की उपाध्यक्ष इंदरजीत कौर व अमिताभ वर्मा, सदस्य हरिराम यादव, जे के गहिने, विनोद कुमार वासनिक, कुलेश्वर चंद्राकर, नीरजा शर्मा और पवन कुमार साहू सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। समूचे कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक एम मुरलीधर और आभार वरिष्ठ सहायक वेंकट राव ने व्यक्त किया।