अग्रवाल यूथ क्लब (एवाईसी), भिलाई द्वारा बाल दिवस समारोह का भव्य आयोजन

Editor
By Editor 3 Min Read

बच्चों में खुशी, उत्साह, रचनात्मकता और सामाजिक जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से हुआ कार्यक्रम

भिलाई। अग्रवाल यूथ क्लब (एवाईसी), भिलाई द्वारा रविवार को ओल्ड नेहरू नगर उद्यान में बाल दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में खुशियाँ, उत्साह, रचनात्मकता और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देना था। आयोजन में सैकड़ों बच्चों एवं परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उद्यान को उल्लासमय वातावरण से भर दिया।

प्रार्थना से हुआ शुभारंभ, स्वागत संबोधन ने बढ़ाया उत्साह

प्रातः 7 बजे कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और स्वागत संबोधन के साथ हुई। एवाईसी पदाधिकारियों ने बच्चों व अभिभावकों का अभिनंदन किया। शुरुआत से ही वातावरण में उत्सव का रंग भर गया और उपस्थित बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

बच्चों के लिए विविध मनोरंजक व रचनात्मक गतिविधियाँ

दिनभर बच्चों के लिए कई मनोरंजक, शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इनमें—

खेलकूद प्रतियोगिताएँ (स्पोर्ट्स गेम्स → खेलकूद खेल)

  • मनोरंजक गतिविधियाँ (फन एक्टिविटीज़ → मनोरंजन कार्यक्रम)
  • रचनात्मक स्पर्धाएँ (क्रिएटिव कॉम्पिटिशन)
  • दंपत्ति खेल प्रतियोगिता (कपल गेम्स → दंपत्ति खेल) शामिल थीं। बच्चों, माता-पिता और परिवारजनों ने पूरे जोश और आनंद के साथ भाग लिया। हर गतिविधि में उत्साह का स्तर देखते ही बनता था और पूरे उद्यान में ऊर्जा का संचार दिखाई दे रहा था।

कार्यक्रम अध्यक्ष और निदेशकों की सराहनीय भूमिका

कार्यक्रम की सफलता का श्रेय कार्यक्रम अध्यक्ष (प्रोग्राम चेयरमैन) तथा कार्यक्रम निदेशकों (प्रोग्राम डायरेक्टर्स) की सूझबूझ, मेहनत और उत्कृष्ट टीमवर्क को जाता है।
उनके मार्गदर्शन में पूरी टीम ने सुविचारित योजना के साथ आयोजन को सफल और यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित अतिथियों और परिजनों ने भी एवाईसी टीम की सराहना की।

एवाईसी पदाधिकारियों द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था

एवाईसी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बच्चों और अभिभावकों के लिए नाश्ता एवं पेय पदार्थ (अल्पाहार) की व्यवस्था की गई।
सामूहिक सहयोग, सौहार्द और उत्सव की भावना के साथ सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया, जिससे आयोजनों का प्रभाव और भी बेहतर हुआ।

एवाईसी टीम 2025–26 का संदेश : सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर समाज निर्माण की दिशा में कदम

एवाईसी टीम 2025–26 ने बताया कि क्लब भविष्य में भी ऐसे सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जिनसे समाज में सकारात्मक ऊर्जा, एकता और जागरूकता को बढ़ावा मिले।
टीम का कहना है कि बच्चों और परिवारों को जोड़ने वाले ऐसे कार्यक्रम समाज में प्रेम, सहयोग और भाईचारे की भावना को मजबूत बनाते हैं।

Share This Article