महिला सुरक्षा पर डीएसपी ने दिया प्रेरक व्याख्यान
भिलाई, डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में महिला सुरक्षा एवं वाणिज्य परिषद के गठन के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अश्विनी महाजन ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारी राजनांदगांव जिले की डीएसपी नवी मोनिका पांडे का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

सतर्कता और आत्मविश्वास से ही संभव है सुरक्षा : पांडे
मुख्य अतिथि पांडे ने महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता विषय पर अपना प्रेरणादायी व्याख्यान प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि महिलाएं सतर्कता, सजगता और आत्मविश्वास के माध्यम से अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर छोटी-छोटी लापरवाहियाँ आगे चलकर बड़ी समस्याओं का कारण बन जाती हैं।
उन्होंने कहा कि “सावधानी ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है।”
‘अभिव्यक्ति’ ऐप से मिलेगा त्वरित पुलिस सहयोग
डीएसपी पांडे ने पुलिस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी देते हुए ‘अभिव्यक्ति’ ऐप के उपयोग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से महिलाएं आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की भी सलाह दी गई
सशक्त भारत के लिए सशक्त नारी जरूरी
पांडे ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका केवल परिवार तक सीमित नहीं है। हमें न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की सुरक्षा और सम्मान के लिए भी आगे आना होगा।
उन्होंने कहा “एक सशक्त भारत के निर्माण के लिए महिलाओं का सशक्त होना अनिवार्य है।
प्राचार्य डॉ. अश्विनी महाजन ने भी इस अवसर पर कहा कि छात्राओं को सजग, आत्मविश्वासी और निर्भीक बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाज में हो रहे गलत कार्यों का विरोध करते हुए एक सकारात्मक बदलाव की वाहक बनना होगा।
वाणिज्य परिषद का हुआ गठन
कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य परिषद का औपचारिक गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर श्रेया पांडे तथा सचिव पद पर पूरब सारथी का चयन किया गया। अन्य पदाधिकारियों को भी उनकी कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप्ति बघेल ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अल्पना दुबे ने किया।

प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं की रही सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में डॉ. भारती सेठी, डॉ. मंजुला गुप्ता, मंजू दांडेकर, डॉ. अल्पना देशपांडे, डॉ. ममता सराफ, रेनू वर्मा, डॉ. श्रीकांत प्रधान, योगिता ठाकुर, दिनेश देवांगन, डॉ. नीलम गुप्ता, खोमन बनछोर, राकेश, एन.वी., सुषमा सहित अन्य प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।