सब्जियों के आड़ में चल रही थी गांजा तस्करी, पुलिस ने पकड़ा 2 क्विंटल मालएक साल से फरार तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
एक साल से फरार तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत भिलाई नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे गांजा तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो पिकअप वाहन में सब्जियों के आड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 2 क्विंटल (1 क्विंटल 70 किलो 500 ग्राम) गांजा बरामद किया है।
घटना 8 फरवरी 2024 की है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन (क्रमांक OD14/V4975) में कुछ व्यक्ति उतई की ओर से सेक्टर-7 की दिशा में सब्जियों के नीचे गांजा छिपाकर ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने सेक्टर-7, सड़क-24 के पास घेराबंदी की, लेकिन वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
अगले दिन (9 फरवरी 2024) पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर साक्षियों की उपस्थिति में तलाशी ली, जिसमें सब्जियों से भरी सात बोरियों के अंदर गांजा पाया गया। कुल 1 क्विंटल 70 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जांच के दौरान वाहन मालिक राजीब कुमार नायक (41 वर्ष, राउरकेला, उड़ीसा) से पूछताछ की गई, जिसने अपने दो साथियों — बुलू प्रधान (30 वर्ष, सरायपाली, उड़ीसा) और अनुज प्रधान (35 वर्ष, मुनमुंडा, उड़ीसा) के साथ मिलकर गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा, सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादुर, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह, आरक्षक शहबाज खान और आरक्षक त्रिलोक भाटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।