प्रभात फेरी ने दिया सत्य, अहिंसा और एकता का संदेश, जपजी साहिब के 40 पाठों के समापन पर भजनों व नृत्य के माध्यम से दी गई प्रेरणा
हाउसिंग बोर्ड सिख समाज ने कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए सिंधी समाज का किया सम्मान
भिलाई के हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र स्थित साईं झूलेलाल धाम, 32 एकड़ में हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज द्वारा उनके पूर्वजों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप पिछले 61 वर्षों से आयोजित हो रहा गुरु नानक देव जी का 556वाँ प्रकाश पर्व इस वर्ष भी बुधवार को बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
प्रातःकालीन कार्यक्रमों की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। सफेद वस्त्रों (सत्य, अहिंसा, सात्विकता के प्रतीक) और पीले वस्त्रों (ज्ञान का प्रतीक) में सजे श्रद्धालु समाज के घर-घर जाकर सत्य, अहिंसा, एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश दे रहे थे। फेरी के दौरान भजनों, नारों और प्रार्थनाओं के माध्यम से विश्व आरोग्य व वैश्विक एकता की कामना की गई।

कौमी एकता की मिसाल — सिख समाज द्वारा सिंधी समाज का सम्मान
इस वर्ष पहली बार प्रभात फेरी के समापन पर एक अनूठी पहल की गई। हाउसिंग बोर्ड सिख समाज द्वारा हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वारा में सिंधी समाज का स्वागत और सम्मान किया गया।
गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी, उपाध्यक्ष सुभाष भगत, सांस्कृतिक सचिव हरीश लालवानी, महासचिव अनिल थारवानी, महिला मंडल की सदस्याएँ लता मेहरचंदानी, कमला भगत और वंदना कृष्णानी को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया।
यह पहल कौमी एकता और आपसी सद्भावना का प्रतीक बनी।
संस्कृति व प्रकृति संरक्षण पर केंद्रित रहा आयोजन, साईं झूलेलाल धाम में दिनभर चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के अनुरूप प्रकृति और संस्कृति को सहेजने का संदेश दिया गया। “धन गुरु नानक देव जी” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
प्रातःकालीन कार्यक्रमों के समापन पर साईं झूलेलाल देव जी की आरती, पल्लव और अरदास की गई।

जपजी साहिब के 40 पाठों का समापन और भजन-सांस्कृतिक संध्या
रात्रिकालीन कार्यक्रमों की शुरुआत महिला मंडल एवं आदर्श सिंध ब्रादर मंडल द्वारा 17 अक्टूबर से चल रहे जपजी साहिब के चालीस पाठों के समापन से हुई।
संगीतकार मनीष जगयासी के आर्केस्ट्रा ने भजनों के माध्यम से प्रकृति संरक्षण व संस्कृति संवर्धन का संदेश दिया।
नृत्य प्रस्तुतियों में एकता थारवानी और आयुषी लालवानी ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों से प्रेरित नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
समाजसेवियों का सम्मान
समाज के लिए विशेष सेवाएँ देने हेतु समाजसेवी आशा आहूजा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही समाज के जोन अध्यक्षों व समर्पित युवाओं सुमन थारवानी, आशा आहूजा, कंचन वीरवानी, अलका थारवानी और निकिता लालवानी को भी सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका हेतु सम्मानित किया गया।

समाज के पदाधिकारी व सदस्यों की सक्रिय भूमिका
आयोजन में हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी, संरक्षक गिरीश कृष्णानी, उपाध्यक्ष सुभाष भगत तथा समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसी परंपरा के अनुरूप दोपहर में पावर हाउस सिंधी पंचायत में भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें मनोज माखीजा, चंदू आहूजा, मनोज आहूजा, पवन छाबड़िया, कमल हेमनानी, राजू नंदवानी, प्रकाश गुरलानी, रमेश मलगानी, गोपीचंद राजपलानी, अजीत धनकानी और मनोज होतचंदानी का विशेष योगदान रहा।
गुरु नानक देव जी के उपदेशों — सत्य, सेवा, समानता और प्रेम की भावना को साकार करते हुए यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि प्रकृति, संस्कृति और मानवता के संरक्षण का संदेश भी समाज में फैलाया।