गांधी नगर भिलाई-3 में तड़के चोरी, 20 हजार नगद और जेवरात पर हाथ साफ

Editor
By Editor 2 Min Read

दुकान गए थे घर के बुजुर्ग, सोते हुए परिजनों को नहीं लगी भनक

भिलाई। गांधी नगर भिलाई-3 में रविवार तड़के अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर के बाहरी दरवाजे की लोहे की सिटकनी काटकर भीतर प्रवेश किया और पेटी का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए नगद, सोने की पत्ती और चांदी की पायल चोरी कर ली।

जानकारी के मुताबिक, गांधी नगर निवासी राम राय रेलवे पटरी के किनारे ओएचई ऑफिस के पास चाय की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह रविवार भोर में करीब पौने चार बजे वे अपनी पत्नी के साथ दुकान खोलने चले गए थे। इस दौरान उनके बेटे की पत्नी अपने बच्चों के साथ बगल के कमरे में सो रही थी, जबकि बेटा रात की ड्यूटी पर गया था।

सुबह जब राम राय पूजा के लिए फूल लेने घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला है। अंदर जाकर देखा तो पेटी और आलमारी खुली पड़ी थीं, और झिल्ली में रखे 20 हजार रुपए व सोने-चांदी के गहने गायब थे।

सूचना पर भिलाई-3 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के इलाके में सुराग तलाशना शुरू कर दिया है।

Share This Article