पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर एक लाख रुपये नकद, सात मोबाइल और एक अर्टिगा कार बरामद की
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने पूजा कर पैसे को सौ गुना करने का लालच देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह की तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख रुपये नकद, सात मोबाइल फोन और एक अर्टिगा कार जब्त की है।
थाना पुलगांव में रामकुमार जायसवाल नामक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आर्थिक तंगी के चलते उसने परिचितों से मदद मांगी थी। उसी दौरान उसे महाराष्ट्र की एक महिला मंदा पासवान से संपर्क करने की सलाह दी गई। महिला ने उसे भरोसा दिलाया कि वह पूजा कर उसके पैसों को सौ गुना बढ़ा सकती है।
1 नवंबर 2025 को मंदा पासवान अपने दो साथियों के साथ सफेद अर्टिगा कार में दुर्ग पहुंची और पूजा करने के बहाने रामकुमार से एक लाख रुपये ले लिए। पूजा के दौरान सिंदूर मंगाने के बहाने तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने कई राज्यों में इसी तरह की ठगी करने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी —
मंदा पासवान उर्फ मंदा ठमके उर्फ मंदा वाघमारे (42 वर्ष), जिला यवतमाल, महाराष्ट्र
अमरदीप प्रहलाद दामोदर (34 वर्ष), श्रीराम कॉलोनी, चिखली, महाराष्ट्र
संजय विलास जमुना (28 वर्ष), मारेगांव, यवतमाल, महाराष्ट्र
पुलिस ने आरोपियों से एक लाख रुपये नकद, सात मोबाइल फोन और अर्टिगा वाहन जब्त किया है। उनके खिलाफ धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
दुर्ग पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति से सतर्क रहें जो पूजा या टोटके के नाम पर धन बढ़ाने का लालच दे।