औंधी में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव और मंडाई मेला का रजत जयंती आयोजन 1 को

Editor
By Editor 3 Min Read

लगातार 25वें वर्ष मनाया जाएगा राज्योत्सव स्थापना दिवस — ग्राम औंधी बना परंपरा निभाने वाला एकमात्र गांव

भिलाई। ग्राम औंधी में इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्योत्सव स्थापना दिवस एवं मंडाई मेला समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। यह आयोजन लगातार 25वें वर्ष आयोजित हो रहा है, जिसे इस बार रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। आयोजन का संचालन बहुउद्देशीय आयोजन समिति, ग्राम पंचायत औंधी तथा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।
गौरतलब है कि ग्राम औंधी छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से हर वर्ष राज्योत्सव स्थापना दिवस मनाता आ रहा है। यह राज्य का एकमात्र गांव है जो राज्य स्थापना के बाद से निरंतर इस परंपरा को निभा रहा है।


कार्यक्रम की रूपरेखा
आयोजन समिति के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे कलश यात्रा और ग्राम भ्रमण से होगी। दोपहर 12 बजे गांव के देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
दोपहर 2 बजे महिलाओं और बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता होगी।
शाम 6 बजे स्कूली बच्चों द्वारा रिकॉर्डिंग डांस की प्रस्तुति दी जाएगी।
रात 8 बजे अतिथियों का आगमन, पुरस्कार वितरण, अतिथि उद्बोधन और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इसी क्रम में पत्रकार साथियों का भी सम्मान किया जाएगा।
रात 10 बजे छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध फुल मोगरा नाच पार्टी, ग्राम बामी सूरजपुरा, जिला कबीरधाम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी।


कार्यक्रम के अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक, पाटन) होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश ठाकुर (अध्यक्ष, दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस कमेटी) करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीष वर्मा (पूर्व ओएसडी, पूर्व मुख्यमंत्री), संतोषी तिवारी (प्रवक्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन), थानेश्वर यदु (अध्यक्ष, करसा मंडल कांग्रेस कमेटी), परदेशी राम देशलहरे (सरपंच, ग्राम पंचायत औंधी) एवं दीपक चंद्राकर (उपसरपंच, ग्राम पंचायत औंधी) उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष गजाधर प्रसाद वर्मा, सचिव सत्तू लाल साहू एवं संयोजक दिनेश टंडन ने बताया कि ग्राम औंधी के सभी नागरिकों की सहभागिता से यह आयोजन हर वर्ष भव्यता के साथ संपन्न होता है, और इस बार रजत जयंती वर्ष इसे और विशेष बनाएगा।

Share This Article