जनजातीय समाज ने लिया संकल्प — राष्ट्रनायक बाबा कार्तिक उरांव के विचारों को जीवन में अमल करेंगे
भिलाई। उरांव (सरना) आदिवासी समाज द्वारा 29 अक्टूबर को आदिवासियों के मसीहा कहलाने वाले बाबा कार्तिक उरांव के जन्म दिवस को शताब्दी दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें याद करते हुए समाज के लोगों द्वारा आस्थागृह में बुद्धिजनों को भोजन कराया गया।
कार्यक्रम में समाज के सुरेंद्र उरांव द्वारा बाबा कार्तिक के जीवन परिचय, उनके संघर्षों और आदर्शों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने बाबा कार्तिक उरांव के विचारों और आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समाज की संरक्षक पार्वती भगत, अध्यक्ष नीलिमा भगत, सचिव स्वर्णा भगत, सह सचिव फूलवती भगत और सोनी भगत, कोषाध्यक्ष निर्मला भगत, सांस्कृतिक सचिव मन कुआँशी भगत उपस्थित रहीं।
समाज के कर्मठ कार्यकर्ता एवं सगाजन अमृता बैरागी, कमला लकड़ा, मंजू उरांव, रोथा राम, सुरेंद्र एक्का, रामधनी भगत, सुरेंद्र उरांव, भनराज राम भगत आदि का सहयोग सराहनीय रहा।