श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति, सेक्टर-6 भिलाई में हुआ भाई दूज पूजन

Editor
By Editor 2 Min Read

नए कायस्थ परिवारों का हुआ स्वागत, पारंपरिक विधि से हुई पूजा-अर्चना

भिलाई। श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति, सेक्टर-6 भिलाई के तत्वावधान में भाई दूज एवं चित्रगुप्त पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कायस्थ समाज के सदस्यों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की और सामाजिक एकता तथा भाईचारे का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्य जजमान के रूप में विनय सक्सेना और कंचन सक्सेना उपस्थित रहे, जिन्होंने विधिवत पूजा संपन्न करवाई। समिति द्वारा विशेष रूप से नए आए कायस्थ परिवारों का समाज से परिचय कराया गया, जिससे समुदाय में आत्मीयता और सौहार्द का वातावरण बना।
पूजा आयोजन के संचालन और स्वागत में सपना श्रीवास्तव, मुख्य सचिव प्रमोद श्रीवास्तव और कमल श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही। समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और आरती के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर जीसी वर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप प्रसाद, मनोज श्रीवास्तव, बीके श्रीवास्तव, आरके श्रीवास्तव, विश्व रतन सिंहा, आरके सक्सेना, सुमन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मनोज अंबष्ठ, विकास श्रीवास्तव और अनिरुद्ध श्रीवास्तव उपस्थित रहे। महिला वर्ग से अर्चना श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, विनिता श्रीवास्तव, मीता प्रसाद, संजय श्रीवास्तव और नीलू श्रीवास्तव ने पूजा-अर्चना में सहभागिता की और आयोजन की सराहना की।

पूजन के पश्चात भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई और सामूहिक आरती के बाद उपस्थित जनों को प्रसाद व मिष्ठान्न वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद श्रीवास्तव, मुख्य सचिव, श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति द्वारा किया गया। उन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग और सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। ये जानकारी पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने दी ।

Share This Article