20 अक्टूबर को जामा मस्जिद सेक्टर-6 के सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से आयोजित है
भिलाई, इस्पात नगरी भिलाई की संस्था इकरा टीचर्स एसोसिएशन की ओर से होनहार बच्चों का सम्मान समारोह 20 अक्टूबर सोमवार को जामा मस्जिद सेक्टर-6 के सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से आयोजित है।
एसोसिएशन की ओर से एयू खान ने बताया कि समारोह में मुस्लिम समुदाय के उन बच्चों की हौसला अफजाई की जाएगी, जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं के इम्तिहान में शानदार कामयाबी हासिल की है। इस मौके पर मेहमाने खुसूसी डॉ. इरफानुर्रहीम खान एस.पी. बालोद, मेहमाने अज़ीज़ी मजहर अनीस-जीएम बीएसपी भिलाई, डॉ. आर. ए. सिद्दीकी- प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ, क्यू. ए. खान- रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर, समी अख्तर फारूकी-एजीएम बीएसपी, सादिया फारुकी-प्रिंसिपल, डीपीएस जूनियर,दुर्ग, ज़िल्लुर रहमान-सदर, दारुल क़ज़ा,भिलाई, डॉ. गज़ाला सिद्दीकी–नेत्र रोग विशेषज्ञ, तनवीर अक़ील- क्रीड़ा अधिकारी, दुर्ग और आयशा रहमान-डीपीएस दुर्ग होंगे। यह आयोजन स्काई लाईन एसोसिएट की डायरेक्टर समीना फारूकी की सरपरस्ती, रौनक़ जमाल व मौलाना जमालुद्दीन की निज़ामत और आर्किटेक्ट फखरुद्दीन फारूकी की सदारत में होगा। आयोजन की तैयारियों में यास्मीन नाज, ए.यू. खान, शकील अहमद खान, शेख जाफर, सैयद जफर, शायना परवीन, गौसुल वरा खान, अजमेर खान, नसरीन नाज, शहनाज, शाहीन जहाँ, इश्तियाक अंसारी,अंजुम, हाजी अब्दुल हफीज और जाहिदा खान सहित तमाम लोग जुटे हैं।