भिलाई-03 मंडल में हुआ सांसद खेल महोत्सव, ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाई दमखम

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के निर्देशानुसार, वार्ड क्रमांक 40, ग्राम गनीयारी में आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” के अंतर्गत मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता 14 व 15 अक्टूबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस आयोजन में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से आए खेल प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़, योगासन, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, 100 और 400 मीटर दौड़ जैसी पारंपरिक और आधुनिक स्पर्धाएं आयोजित की गईं। दो दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताएं पूर्णतः सौहार्दपूर्ण और खेल भावना से परिपूर्ण रहीं। समापन अवसर पर विजेताओं की घोषणा कर उन्हें सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष वरुण यादव, सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल, नेता प्रतिपक्ष रामखिलावन वर्मा, महामंत्री द्वय श्याम सुंदर जायसवाल एवं समीर अग्रवाल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त तुलसी ध्रुव, रवि नाहर, डॉ. निर्मला भारती, प्रेमलता चंद्राकर, दीप पटेल, बल्लू कुर्रे, संदीप पाली, वाय. नारायण राव, मलय बनर्जी, सत्य प्रकाश शर्मा, हूपेन्द्र चंद्र, गजानन गोस्वामी समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों ने आयोजन में भाग लिया।

शिक्षक व अधिकारी भी रहे शामिल

कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्यालयों के अध्यापकगण, क्रीड़ा अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी, बड़ी संख्या में प्रतिभागी एवं दर्शकगण भी शामिल हुए। आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र में खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह को एक नई ऊर्जा प्रदान की। इस मौके पर वक्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच देने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।

Share This Article