थाना प्रभारी ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन
भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के ग्राम रिंगनी स्थित तालाब किनारे स्थापित हनुमान मंदिर को कथित रूप से खंडित किए जाने का मामला सामने आया था। मंदिर की स्थापना रिंगनी निवासी राजकुमार बघेल (55 वर्ष) ने विगत वर्ष की थी। इस घटना को लेकर राजकुमार के भाई रविंद्र बघेल पर मंदिर खंडित करने का आरोप है।
घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी, परंतु आरोपी रविंद्र बघेल वहां से फरार था। आज 15 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 7:00 बजे पुलिस थाना भिलाई-3 की 112 टीम द्वारा रविंद्र बघेल को पकड़कर थाने लाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। प्रांत महामंत्री कुंदन फेकर, जिला अध्यक्ष नरोत्तम, जिला मंत्री लक्ष्मण बघेल सहित 7–8 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल थाने पहुंचा और थाना प्रभारी से चर्चा की।
थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के लोगों, कोटवार और अन्य स्थानीयों के अनुसार रविंद्र बघेल की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। उनके परिजनों को थाने बुलाया गया है और उनकी पुष्टि के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब-जब मंदिर खंडित होता है, आरोपियों को मानसिक रोगी घोषित कर दिया जाता है, जो समाज में आस्था को ठेस पहुंचाता है। हालांकि, थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद बजरंग दल के सदस्य दोपहर 12:30 बजे शांतिपूर्वक थाने से रवाना हो गए।