योग शिक्षक बनने लोगों ने लिया प्रशिक्षण, हरिद्वार में होगा मुख्य शिविर
भिलाई। पतंजलि योग समिति, जिला दुर्ग द्वारा आयोजित 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण का समापन व दीक्षांत समारोह पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए स्वामी नरेन्द्र देव के सानिध्य में सेक्टर-7 इस्पात क्लब में आयोजित किया गया। पतंजलि योग समिति, जिला दुर्ग के जिला प्रभारी नरेंद्र पटेल, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक टी. आर. सोनी, आर. पी. शर्मा, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय निर्णायक एवं योग प्रशिक्षक मधुस्मिता पंडा तथा राजेश तिवारी के साथ स्वामी नरेन्द्र देव ने दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं नव सहयोग शिक्षकों ने स्वामी नरेंद्र देव के सानिध्य में सामूहिक योगाभ्यास और फलाहार किया। स्वामी नरेंद्र देव ने शिविर में योग अभ्यास करवाने के उपरांत अपने उद्बोधन में बताया कि अब तक प्रशिक्षित हुए सह योग शिक्षकों का मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर दिसंबर माह में स्वामी रामदेव के सानिध्य में हरिद्वार में होगा।
उन्होंने कहा कि जो सहयोगी अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण पुरुषार्थ और निष्ठा से योग सेवा में संलग्न रहेंगे, उन्हें स्वामी रामदेव के साथ पांच दिवसीय विशेष योग शिविर का अवसर मिलेगा और वे मुख्य योग शिक्षक बन सकेंगे। जिला प्रभारी नरेंद्र पटेल ने जानकारी दी कि अब तक लगभग 300 सहयोगी योग शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, जो मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण हेतु हरिद्वार जाने की प्रतीक्षा में हैं।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जे आर बिसेन ने किया। दीक्षांत समारोह में आभार प्रदर्शन जोन प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष पतंजलि योग समिति राजेश तिवारी ने किया। इस दौरान राज्य प्रभारी अनूप बंसल, शिविर प्रभारी तिजऊ राम साहू, योग शिक्षक शत्रुघ्न साहू, संतोष चौरसिया के साथ सुधा सोनी, विमला राय, बसंत वर्मा, यशोदा साहू, रंधावा, अनामिका पुरी, आंचल ठाकुर, पेखन साहू, रेणुका चौबे, बिसेन, मोनिका राय, यादव, कामिनी साहू, वर्मा, निखारे, वर्मा, टीआर सोनी, आरपी शर्मा, आशीष, गायत्री परिवार से इंदु ठाकुर, डिलेश्वर साहू, टेकराम साहू व कृष्णा सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
पाटन-धमधा में विशाल योग एकीकृत शिविर अगले माह
इसके पूर्व पतंजलि योग समिति जिला दुर्ग की बैठक पाटन व धमधा तहसील में हुई। बैठक में तय किया गया कि जगन्नाथ मंदिर पाटन में 17 नवंबर से 23 नवंबर तक और धमधा के हाई स्कूल में 24 नवंबर से 30 नवंबर तक विशाल योग एकीकृत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों आमजन एवं साधक शामिल होंगे। जिसमें योग थेरेपी, वाटर थेरेपी, यज्ञ थेरेपी, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर, श्रृंगी चिकित्सा, षट्कर्म और मिट्टी चिकित्सा जैसी थेरेपी का प्रयोग किया जाएगा। जिसमें लोगों का पंजीयन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों ही विकल्पों से किया जा सकेगा। इस बैठक में स्वामी नरेंद्र देव, जयंत भारती, नरेंद्र पटेल, उद्धव राम साहू, आसकरण जैन, लाला राम वर्मा, तुलाराम वर्मा, रूपे साहू, मथुसूदन यादव,सुरेश धीवर, उमेश यादव,भरत लाल,जे. आर. बिसेन,कामराज पटले और महेंद्र साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
