लव ट्रायंगल के शक में नर्स की बेरहमी से हत्या, प्रेमी ने ही ली जान

Editor
By Editor 3 Min Read

रायपुर के एमएमआई अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स प्रियंका दास की उसके प्रेमी दुर्गेश वर्मा ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी

रायपुर। प्यार, शक और धोखे के बीच उलझे एक प्रेम-त्रिकोण ने एक मासूम जान ले ली। रायपुर के एमएमआई अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स प्रियंका दास की उसके प्रेमी दुर्गेश वर्मा ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुर्गेश को प्रियंका के किसी अन्य युवक से संबंध होने का शक था, जिससे वह बुरी तरह आहत था।
घटना राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर इलाके की है। मृतका प्रियंका मूलतः चिरमिरी की रहने वाली थी और रायपुर में नौकरी के चलते किराए के मकान में रहती थी। गुरुवार सुबह उसकी रूममेट ने ड्यूटी से लौटकर कमरे में उसकी लाश देखी और तत्काल पुलिस व अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रियंका और दुर्गेश की मुलाकात कोटा स्थित एक निजी अस्पताल में हुई थी, जहां दोनों कार्यरत थे। वहीं से दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुए। बाद में प्रियंका ने नौकरी बदल ली और एमएमआई अस्पताल में बतौर नर्स काम करने लगी। इसी दौरान दुर्गेश को शक हुआ कि प्रियंका किसी अन्य युवक के करीब आ रही है। यही शक धीरे-धीरे जुनून में बदल गया।

घटना वाली रात दुर्गेश प्रियंका के घर पहुंचा। लगभग दो घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई, जो बाद में बहस में बदल गई। गुस्से में आकर दुर्गेश ने बैग में छिपाकर लाया चाकू निकाला और प्रियंका की छाती के नीचे घोंप दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद दुर्गेश ने इसे आत्महत्या दिखाने की नाकाम कोशिश भी की। उसने कमरे में रखे दूसरे चाकू को प्रियंका के हाथ में थमाया और वहां से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी डीआर पोर्ते के अनुसार, आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Video
Share This Article