त्योहारी सीजन में बाजारों में हो सुरक्षा व्यवस्था

Editor
By Editor 2 Min Read

आई.जी. और एस.पी. ने चेम्बर प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी प्रमुख बाजारों में बंदूकधारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी

भिलाई। चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भिलाई के पदाधिकारी आज दुर्ग आई.जी. एवं एस.पी. से मिले।
त्योहारी सीजन के दौरान बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग रखी।

चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने व्यापारियों की ओर से बाजारों में बंदूकधारी पुलिस बल की तैनाती, नियमित पुलिस गश्त एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि त्योहारी माहौल में उपभोक्ता और व्यापारी दोनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

आई.जी. और एस.पी. ने चेम्बर प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी प्रमुख बाजारों में बंदूकधारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा समय-समय पर पुलिस मार्च भी कराया जाएगा, ताकि बाजारों में सुरक्षा और शांति का माहौल बना रहे।

चेम्बर पदाधिकारियों ने प्रशासन के इस सकारात्मक रुख के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि व्यापारियों व उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए चेम्बर हमेशा प्रशासन के साथ मिलकर काम करता रहेगा।

मुख्य रूप से अजय भसीन जी के साथ महिला चेम्बर अध्यक्ष सुमन कनोजे, पवन जिंदल, चिन्ना रॉव, दिलीप केसरवानी, मनोहर कृष्णानी, सुनील मिश्रा, अखराज ओस्तवाल, विनय सिंह , निरंकार सिंह व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।

Share This Article