कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व ने हुआ प्रदर्शन
बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सब स्टेशन में किया तालाबंदी
भिलाई-3। लगातार बढ़ रही बिजली दरों और अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ कांग्रेस ने बुधवार को भिलाई-3 बिजली ऑफिस में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में महापौर निर्मल कोसरे, कांग्रेस नेता सुजीत बघेल की उपस्थिति में कुर्मी भवन भिलाई 3 से बिजली ऑफिस तक रैली के स्वरूप में नारेबाजी करते हुए पहुचें। प्रदर्शनकारियों ने बिजली सब स्टेशन में तालाबंदी कर बिजली बिल जलाए और जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम जनता बिजली बिल की मार से बेहाल है, जबकि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। “बिजली दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी की कमर टूट गई है। घर चलाना मुश्किल हो गया है, और सरकार अडानी जैसे उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की रणनीति बना रही है, जिससे जनता मजबूरी में सोलर पैनल लगाने पर विवश हो जाएगी।”

ठाकुर ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में अगर बिजली बिल दर कम नही किये गए और पूर्व में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा लागू 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू नही किया गया तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। इसके साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों के घरों का घेराव भी किया जाएगा ।

इस दौरान प्रमुख रूप से भिलाई-३ चरौदा महापौर निर्मल कोसरे, प्रदेश संयुक्त महामंत्री सुजीत बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, पार्षद संतोषी निषाद, मोहन साहू, संतोष तिवारी, मनोज डेहरिया, दीप्ति आशीष वर्मा, मनीष वर्मा, अभिषेक वर्मा, डे साहब वर्मा, देव कुमार भल्लावी, भूपेंद्र वर्मा, एम.जॉनी, एस.वेंकट रमना, टनेंद्र ठाकरे, अरुण वर्मा, सतीश धुरंधर, श्रीकांत वर्मा, देवा धुरंधर, नौशाद सिद्दीकी, संदीप जैन, बीएन राजू, महेंद्र यादव, संजय वर्मा, जवाहर यादव, नज़रुल इस्लाम, प्रकाश सिंह ठाकुर, करीम ख़ान, ईश्वर साहू, लावेश मदनकर, अशोक देशलहरे, इंद्रजीत यादव, गिरजा शंकर बंछोर, विनोद प्रसाद, नरेंद्र वर्मा
महिला कांग्रेस से कुमुद मढ़रिया, दुलारी वर्मा, रानी वर्मा, बीटावन वर्मा, राजेश्वरी पटेल, कुमारी ढीमर, कलेंद्री नायक, सुमन साहू एव समस्त भिलाई-३ चरोदा के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
