मुआवजा विवाद में बुजुर्ग महिला व दामाद की हत्या, बहू गंभीर घायल

Editor
By Editor 2 Min Read

80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुकमेत सिदार और उसके दामाद लक्ष्मण सिदार (60) की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई

रायपुर। रायगढ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में दशहरे के दिन दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। माझापारा मोहल्ले में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुकमेत सिदार और उसके दामाद लक्ष्मण सिदार (60) की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमले में सुकमेत की बेटी टिंगनी सिदार गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में घटना के पीछे मुआवजा राशि को लेकर पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। मृतका सुकमेत को हाल ही में एनटीपीसी तिलाईपाली परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण का मुआवजा मिला था। बताया जा रहा है कि इसी मुआवजे के बंटवारे को लेकर घर में विवाद चल रहा था।

दशहरे की शाम करीब 6 बजे घर में कहासुनी के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हमले में सुकमेत और लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुमार गौरव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतक के पुत्र रवि सिदार और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है और हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है।

Share This Article