हार्ट अटैक के चलते हुई मृत्यु, 25 वर्षों से थे पत्रकारिता में सक्रिय
भिलाई। पत्रकारिता जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार संतोष यादव का शुक्रवार शाम अचानक निधन हो गया। वे 51 वर्ष के थे। उनके निधन से भिलाई के मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। लंबे समय से सक्रिय रहे संतोष यादव को शुक्रवार शाम सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के अनुसार, भिलाई-3 स्थित अपने आवास में संतोष यादव को अचानक बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिवार और मित्रों ने तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई और उन्हें किसी बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। बड़े भाई और मित्र उन्हें कार से लेकर भिलाई के लिए रवाना हुए, लेकिन खुर्सीपार के पास उनकी हालत और बिगड़ गई। बीएम शाह अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनका पार्थिव शरीर फिलहाल मरच्यूरी में रखा गया है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया मूल निवासी संतोष यादव ने भिलाई-3 में आवास बनाकर पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत की थी। करीब 25 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े रहे। वे चिंतक, मानव चर्चा, दैनिक भास्कर, हरिभूमि, नेशनल लुक, भास्कर भूमि, नईदुनिया जैसे प्रमुख संस्थानों में काम कर चुके थे।
स्वतंत्र पत्रकार के रूप में NDH TV और Bhilai News के संपादक भी रहे। पत्रकारिता के अलावा वे श्रीकृष्ण सेना के प्रमुख और संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष भी थे। साथ ही कानूनी शिक्षा प्राप्त कर अधिवक्ता के रूप में भी कार्यरत थे। उनकी शिक्षा साइंस कॉलेज दुर्ग से हुई थी।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
संतोष यादव सेवानिवृत्त एएसआइ स्व. राम मिलन यादव के पुत्र, सुशाीला यादव के पति एवं आदित्य राज व पीहू यादव के पिता थे।