प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या, आरोपी पकड़ा गया

Editor
By Editor 2 Min Read

आरोपी योगेंद्र मोटरसाइकिल से पहुंचा और भारती के पास जाकर अचानक चाकू से हमला करने लगा

रायपुर। अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित चोपड़ापारा में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। पेट्रोल पंप में कार्यरत महिला कर्मचारी भारती टोप्पो की उसके पुराने प्रेमी ने दिनदहाड़े चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी। आरोपी योगेंद्र पैकरा को घटनास्थल से भागते समय स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

बलरामपुर जिले के ग्राम मगाजी शाहपुर निवासी भारती टोप्पो श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर सेल्स गर्ल के रूप में कार्यरत थी। सुबह करीब 11:45 बजे आरोपी योगेंद्र वहां मोटरसाइकिल से पहुंचा और भारती के पास जाकर अचानक चाकू से हमला करने लगा। जान बचाने के लिए भारती भागी, लेकिन आरोपी ने पूरे परिसर में उसका पीछा किया और ताबड़तोड़ 35 से 40 बार चाकू से वार किए। हमले में बीच-बचाव करने आए संतोष नामक कर्मचारी भी घायल हुआ। घटना के बाद आरोपी ने एयरगन से फायर किया और लोहे की रॉड दिखाकर लोगों को डराने की कोशिश की, लेकिन चोपड़ापारा निवासी ठेकेदार अरुण सिंह किरना ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और एक गुजरती पुलिस कार की मदद से गांधीनगर थाने पहुंचा दिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और मृतका के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन हाल ही में दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी। इसी नाराजगी में आरोपी ने यह कदम उठाया। आरोपी ने बताया कि उसने भारती को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानी, इसलिए उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी की मोटरसाइकिल, बैग, चाकू, चश्मा व अन्य सामग्री बरामद की है। घायल युवती को मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Share This Article