पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी आयुष बंसल को गिरफ्तार किया है
भिलाई। मोहन नगर थाना क्षेत्र के धमधा सब्जी मंडी में 10 सितंबर को थार कार से चिट्टा (हेरोइन) की जब्ती के मामले में पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी आयुष बंसल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
इस मामले में पुलिस अब तक 19 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी आपस में संपर्क में रहकर संगठित तरीके से चिट्टा खरीद-बिक्री का अवैध कारोबार कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी वाट्सऐप के जरिए नशे की लेन-देन करते थे और भुगतान नगद व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से होता था। यह गिरोह पंजाब से लेकर दुर्ग-भिलाई तक सक्रिय था।
पुलिस ने बताया कि जांच अभी जारी है और जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क से जुड़ा पाया जाएगा, उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।