लोकसभा सांसद विजय बघेल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधारोपण कर जनसमुदाय से पौधों के संरक्षण और संवर्धन का आह्वान किया
दुर्ग, सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग दुर्ग द्वारा मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वृत्त के मार्गदर्शन में नगर वन तालपुरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधारोपण कर जनसमुदाय से पौधों के संरक्षण और संवर्धन का आह्वान किया।
अपने उद्बोधन में सांसद ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़-पौधे मनुष्य के जीवन में जन्म से लेकर मरणोपरांत तक देवतुल्य भूमिका निभाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पौधों को वृक्ष बनने तक सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में विशेष रूप से दिव्यांग स्कूली बच्चे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुवाबांधा के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक, ‘स्वच्छ धरा’ संस्था, पानीग्राही, तथा वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्य उपस्थित रहे और सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर, महापौर अल्का बाघमार, पार्षद सविता धवस, मुख्य वन संरक्षक एम. मर्सी बेला, डीएफओ दीपेश कपिल, एसडीओ धनेश साहू, रेंजर पी. आर. लसेल सहित वन विभाग दुर्ग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के माध्यम से वन विभाग ने समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया और सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा उनकी देखभाल करने हेतु प्रेरित किया।